मुंबई। एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी प्रोफेशनल और निजी ज़िन्दगी को ले कर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। उनकी 2019 में दुल्हन के जोड़े में पोस्ट की गईं तस्वीरों से उनकी शादी को ले कर काफी सवाल खड़े हुए थे। राखी सावंत ने दावा किया था की उनकी शादी बिजनेसमैन रितेश से हुई है।
बता दें की अब तक किसी ने रितेश को नहीं देखा है और ना ही उनके साथ शादी की कोई तस्वीर सामने आई है। राखी के मुताबिक उनके पति मीडिया के सामने आना पसंद नहीं करते इसीलिए वो अपनी फोटोज़ पोस्ट नहीं करना चाहते।
अब रितेश बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आने वाले हैं। इस खबर की पुष्टि रितेश ने खुद की है। उन्होंने मीडिया को बताया की वो राखी के साथ ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे।मीडिया ने उनसे अपनी फोटो दिखने को कहा पर उन्होंने इसके जवाब में कहा कि ‘आप मुझे शो में देख पाओगे।’
बता दें की ये रितेश का पहला पब्लिक अपीयरेंस होगा। इससे पहले कभी वे मीडिया के सामने नहीं आए हैं। बिग बॉस 14 के दौरान राखी सावंत अपने पति के बारे में काफी बातें करती थीं। फैंस को राखी के शादीशुदा होने के दावे पर शक भी होने लगा था, पर अब बिग बॉस 15 में उनकी एंट्री से शादी की सच्चाई की पुष्टि हो जाएगी।