मुंबई। फिल्म एक्टर जिम्मी शेरगिल को लुधियाना में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एक दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग करने के लिए उनका चालान किया गया था।
जिम्मी पर आरोप है कि शूटिंग के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। पुलिस ने जिम्मी शेरगिल समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन, 3 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जिमी शेरगिल कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी। खुद की दो फोटोज शेयर करते हुए जिम्मी शेरगिल ने लिखा था, “मैंने तो लगवा ली है, आप भी कृपया लगवा लें, कोविड वैक्सीन, मैं सभी डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो कूपर अस्पताल से जुड़े हैं।”