नई दिल्ली। कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए CBSE की 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 10वीं क्लास के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है।”
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस भयानक रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 85 हजार मामले आए हैं। वहीं अब देश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। बीते दिन इस वायरस ने 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली।