नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.82 लाख कोरोना के नए केस सामने आए। वहीं बीते 24 घंटे में मौत का आकंड़ा 3780 रहा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं। अच्छी खबर ये है कि इस दौरान तीन लाख से ही ज्यादा मरीजों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी है।
बता दें कि तीन दिन लगातार कम मामले आने के बाद एक बार फिर देश में कोरोना के मामले में उछाल देखने को मिला है। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित मामलों का आंकड़ा दो करोड़ के पार चला गया है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 16,04,94,188 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।