नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए केस की संख्या लगातार घट-बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 11,649 नए COVID-19 केस सामने आए। इसी के साथ देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1.90 करोड़ हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन 9,489 लोगों ने वायरस को मात दी और 90 लोगों की इससे मौत हो गई।
अब तक कुल 1,06,21,220 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। दैनिक आधार पर, ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में नए कोरोना मामलों की संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव केस में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,39,637 हो गए हैं यानी इन मरीज़ों का अभी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है।