नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर अभी तक पूरी दुनिया में सैड़कों स्टडी हो चुकी है। इन अध्ययनों के आधार पर अब तक कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने में वैज्ञानिकों और डॉकटरों को काफी मदद मिली है।
अब इस वायरस को लेकर एक ताजा अध्ययन सामने आया है। ताजा स्टडी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव शख्स से परिवार के अन्य सदस्यों में वायरस पहुंचे की संभावना काफी कम होती है।
ताजा अध्य्यन के मुताबिक 10 में से एक संक्रमित व्यक्ति ही अपने घर के अन्य लोगों को पॉजिटिव कर सकता है। ताजा स्टडी यूएस के शोधकर्ताओं ने की है।
शोधकर्ताओं ने बोस्टन में 7 हजार घरों में रह रहे 25 हजार लोगों पर 4 मार्च से 17 के बीच यह स्टडी की है। इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि इन घरों में 7,262 लोग कोरोना से पीड़ित थे लेकिन इन्होंने केवल 1,809 लोगों को ही संक्रमित किया।