नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 62 हजार 258 केस सामने आए हैं।
इस दौरान 291 लोगों को मौत भी हुई है। इस खतरनाक वायरस से महाराष्ट्र एक बार फिर से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले इसी राज्य से सामने आ रहे हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,97,69,553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,64,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। अभी तक 5,81,09,773 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 26,05,333 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54,94,759 वैक्सीन लगाई गई हैं।