नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होता है। अपने सुपरहिट मूवीज और रोल्स के सिलेक्शन से उनका दर्जा आज बॉलीवुड मे बहुत ऊँचा बन चुका है। उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड मे भी अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों को जीता है।
हाल ही में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लीड रोल मे दीपिका-रणवीर की लोकप्रिय जोड़ी एक बार फिर साथ नज़र आने वाली थी। दोनों ने इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्मे दी जिनसे उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी बन गई।
‘बैजू बावरा’ से दीपिका को निकाले जाने की खबर सुर्ख़ियों मे है। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के बराबर फीस की मांग संजय लीला भंसाली से की थी। उनके प्रपोजल को संजय लीला भंसाली ने ठुकराते हुए उन्हें फिल्म से बहार कर दिया है।
अभी तक इस मामले मे ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कोई ओफ़्फ़िशिअल घोषणा की गई है। दीपिका-रणवीर और संजय लीला भंसाली ने साथ मिल के इंडस्ट्री को कई सुपर-हिट फोलमें दी। गोलियों की रासलीला राम-लीला,बाजिराओ-मस्तानी,पदमावत जैसी बड़ी फिल्मों मे तीनों ने साथ काम किया।