नई दिल्ली। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली सरकार का पहला डिजिटल बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए।
विधानसभा में सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि अगले साल से दिल्ली में महिलाओ के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए 50 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे, शहीदों के परिवार के लिए 26 करोड़ के बजट का प्रस्ताव किया गया।
दिल्ली में 12 मार्च से देशभक्ति के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें आगे के विजन को दर्शाया जाएगा। स्कूलों में एक पीरियड देशभक्ति का होगा। बच्चों को देशभक्त, दूसरों का सम्मान करने वाला और बेहतर इंसान बनाया जाएगा।