कोलकाता। बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका देते हुए सरला मुर्मू ने टीएमसी छोड़ दी है।
टीएमसी से टिकट मिलने के बावजूद सरला ने पार्टी से किनारा कर लिया है। ममता ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से उनको अपना उम्मीदवार बनाया था।
सरला मुर्मू ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। सोमवार को बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं।
बता दें कि टीएमसी ने बयान जारी करके कहा था कि हबीबपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल रही है। क्योंकि सरला मुर्मू का स्वास्थ्य खराब है। टीएमसी का यह पहला मामला है, जब किसी नेता ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी हो।
टीएमसी ने हबीबपुर सीट से अब प्रदीप बसकी को नया उम्मीदवार बनाया है। मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है। मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं।