नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 36 केस सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है।
इसके साथ ही कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 25,030 हो गया है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 567 हो गई है. होम आइसोलेशन में 183 मरीज हैं।
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार आठवें दिन 0.04 फीसदी रही। वहीं रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.21 फीसदी है। वहीं 24 घंटे में 58 मरीज डिस्चार्ज हुए।
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दिल्ली में उन राज्यों में था जो इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित था। लेकिन लगातार गिरते ग्राफ के बाद एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब थमती नजर आ रही है।