लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज के नगला धीमर गांव में शराब माफियाओं ने मंगलवार को पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, साथ ही एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सिपाही देवेंद्र जसावत की हत्या करने वाले एक शराब माफिया को मुठभेड़ में मार गिराया है।
आरोपी का नाम ऐलकार है, जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में बुधवार तड़के काली नदी की कटरी किनारे मुठभेड़ हुई। अब भी पुलिस और PAC के द्वारा काली नदी के पास ही कटरी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि मुख्य आरोपी और उसके साथियों को पकड़ा जाए आरोपी ऐलकार गांव धीमर का रहने वाला था।
मुख्य आरोपी मोती फरार है, उस पर 11 मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश की जा रही है। ऐलकार भी पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को घटना स्थल से सरिया, डंडा भी बरामद हुआ है। इन्हीं सरियों, डंडे से ही पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था।