लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच को लेकर नाराजगी जताई है। मामले की सुनवाई के दौरान योगी सरकार को फटकार लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि कोर्ट ने कल देर रात तक स्टेटर रिपोर्ट का इंतजार किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि हमें अब स्टेटस रिपोर्ट मिली है। कोर्ट ने यूपी सरकार की ओर से सुनवाई को शुक्रवार तक टालने की मांग को भी खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यूपी सरकार अपना काम करने से बच रही है। कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हत्या मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी है।
बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों पर महिंद्रा थार गाड़ी चढ़ गई थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद हिंसा भड़क गई जिसमें 4 और लोगों की मौत हो गई थी। किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा पर लगा है। फिलहाल आशीष इस समय पुलिस की रिमांड पर है।