लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत की।
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
हमने शारदीय नवरात्रि में मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रारंभ किया था। नारी शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के अनुष्ठान का कार्यक्रम हम वर्ष में दो बार करते हैं। दोनों अवसरों पर नारी शक्ति व उसकी महिमा के बारे में अवगत होते हैं।
मिशन शक्ति का कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ा है। जब यह तीनों एक साथ होंगे तो नारी सशक्तीकरण का लक्ष्य स्वत: ही प्राप्त होगा
उन्होंने आगे कहा कि नारी सुरक्षा व नारी गरिमा के प्रति केन्द्र व राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हर योजना की शुरुआत की धुरी कहीं न कहीं महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। इसी के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 1,535 थाने और 350 तहसीलों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हमने पहले चरण में सम्पन्न की है। इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।
समाज और सरकार जब एक साथ चलेंगे तो समस्या का समाधान स्वतः हो जाएगा। मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वलंबन जब एक साथ जुड़ेगा तो नारी सशक्तीकरण का लक्ष्य स्वतः ही प्राप्त हो जाएगा।