मुंबई। देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के पास मिली जिलेटिन से भरी जो स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन मृत पाए गए हैं।
उनका शव कलवा इलाके में मिला है। सूचना मिलने पर नौपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या जैसा ही लग रहा है।
हालांकि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी की शाम को एक स्कार्पियो में 2.5 किलोग्राम जिलेटिन की बरामद हुई थीं। एसयूवी के अंदर एक पत्र भी था जिसमें कथित तौर पर अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई थी।