नई दिल्ली। इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमज़ान आज (रविवार) से शुरू हो गया. इसी के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग एक महीने तक रमज़ान में रोजा रखेंगे और उसके बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. रमज़ान के इस पवित्र महीने के शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जहां-ए-खुसरो के 25वें संस्करण में शिरकत की. जहां उन्होंने रमज़ान के महीने की शुभकामनाएं दीं और भारत की साझा विरासत के अभिन्न अंग के रूप में सूफी परंपरा की तारीफ की.
रमज़ान का पाक महीने शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, ‘रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए. यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, इसके साथ ही ये हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की भी याद दिलाता है. रमज़ान मुबारक!
रमज़ान के शुरू होने से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को रमज़ान की शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “रमज़ान मुबारक! यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिलों को शांति दे.”
वहीं केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रमज़ान की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, “आप सभी को रहमतों और बरकतों को पवित्र महीने रमज़ान की हार्दिक बधाई. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह पवित्र महीना आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और शांति लाए.”