नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक बार फिर ट्विटर पर अपनी विवादित पोस्ट के चलते चर्चा में हैं। भारतीय सेना को लेकर किए गए ऋचा चड्ढा के इस विवादित ट्वीट पर बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी भड़क उठे, जिसके बाद ऋचा ने माफी मांग कर पोस्ट हटा दिया।
यह भी पढ़ें
Patiala House Court से जैक्लीन को राहत,12 दिसंबर तक टली सुनवाई
नई औद्योगिक परियोजनाओं के लिए यूपी है बेस्ट, यहां है ‘ईज़ ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस’
ऋचा हुईं ट्रोल
घटनाक्रम के अनुसार सेना के नॉर्दर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऋचा चड्ढा ने इसे री-ट्वीट करते हुए कहा लिखा- ‘Galwan Says Hi’। इस पोस्ट पर लोगों ने ऋचा को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
सेना को लेकर किया था कमेंट
फिल्म डायरेक्ट अशोक पंडित को तो इसपर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस कमिश्नर से ऋचा पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने ट्वीट किया- मैं अपील करता हूं @CPMumbaiPolice@मुंबई पुलिस से कि हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और गाली देने के लिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। ये हमेशा से ही राष्ट्रवादी ताकतों के प्रति नफरत फैलाने का काम करती रही हैं।
एक्ट्रेस के खिलाफ FIR की मांग
अपने ट्वीट के बाद जल्द ही ऋचा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्विटर पर लोगों ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाने और भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान संघर्ष में जवानों के बलिदान को कम करने के लिए एक्ट्रेस की खिंचाई शुरू कर दी। लोगों ने ऋचा को देशद्रोही बताते हुए कहा कि अपनी फिल्मों पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
ऋचा ने मांगी माफी
एक्ट्रेस ने अब ट्वीट कर माफी मांग ली है, साथ ही उन्होंने सफाई की दी कि मेरे नाना और भाई भी फौज में रहे हैं। ‘उन्होंने सेना में रहकर देश की सेवा की है, मेरे नानाजी को तो भारत-चीन युद्ध के दौरान पैर में गोली भी लगी थी।
याद दिला दें कि साल 2020 में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में झपड़ हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
Richa Chadha controversial tweet on army, Richa Chadha controversial tweet, Richa Chadha controversial tweet latest,