नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की कीमत में कटौती की है। एसआईआई की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि कोविशील्ड के दाम राज्य सरकारों के लिए 100 रुपये कम कर दिए गए हैं।
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारों के लिए अलग-अलग कीमत होने की वजह से विपक्ष लगातार निशाना साध रहा था। सीरम ने हाल ही में राज्य सरकारों को 400 रुपये में कोविशील्ड की प्रति डोज उपलब्ध कराने की जानकारी दी थी, जिसे अब घटाकर 300 रुपये प्रति डोज कर दिया गया है।
दाम में कमी किए जाने की जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक और सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, ”सीरम की तरफ से एक परोपकारी कदम उठाते हुए, मैं तुरंत ही राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये करता हूं। इससे राज्य सरकारों के फंड से करोड़ों रुपये बचेंगे। इससे और अधिक वैक्सीनेशन किया जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।”