मुंबई। दिवाली के दूसरे दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने शनिवार को भी अच्छी कमाई की है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म केा दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सूर्यवंशी ने दूसरे दिन करीब 23.85 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ओपनिंग डे पर जहां फिल्म ने 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन ही इसकी कमाई में गिरावट आ गई। दिवाली के मौके पर छुट्टियों के बीच भी रोहित शेट्टी की फिल्म की कमाई बढ़ती नही दिख रही है।
माना जा रहा है कि फिल्म के तीसरी दिन यानी रविवार को छुट्टी की वजह से फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल देखा जा सकता है। बताा दें कि लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में अक्षय एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं कैटरीना ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है।