नई दिल्ली। दिग्गज गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लॉस एंजिल्स के दक्षिण में एक आवासीय क्षेत्र में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायल वुड्स को उपचार के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में उनके पैर में चोट आई है। एयरबैग के कारण टाइगर वुड्स की जान बच गई।
लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, वुड्स स्थानीय समयानुसार सुबह 7:12 बजे हॉथोर्न बुलेवार्ड पर यात्रा कर रहे थे, जब उनकी कार ब्लैकहॉर्स रोड पर फिसल गई, जो लॉस एंजिल्स काउंटी में रैंचो पालोस वेरिड्स और रोल्स हिल्स एस्टेट्स को अलग करने वाली सीमा पर थी।
पुलिस ने कहा कि वुड्स कार में अकेले यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना में वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। शेरिफ विभाग का कहना है कि हादसे की अभी भी जांच की जा रही है।