नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए मतदान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। शाह का दावा है कि बंगाल में पहले चरण में हुए मतदान में बीजेपी को 30 में से 26 सीटें हासिल होंगी।
नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है।
असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था। इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है। ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं।