इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ता से बाहर हो चुके पूर्व पीएम इमरान खान ने पीएम शाहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इमरान खान ने शाहबाज शरीफ को अगला चुनाव जीतने की नई चुनौती दी है।
पाकिस्तानी जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा है कि शहबाज शरीफ सरकार का चुनाव जीतना सच में नामुमकिन है। सत्तारूढ़ गठबंधन हमारी पार्टी के प्रचार का मुकाबला नहीं कर सकेगा।
खान ने कहा कि सरकार पीटीआई के कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर रही है, ताकि वह किसी को भी जेल भेज सके।
रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार के लिए चुनावी अभियान चलाना भी बहुत मुश्किल होगा क्योंकि पीटीआइ अगले चुनावों के लिए पूरे जोर-शोर से काम कर रही है।
इमरान खान ने 25 मई को आयोजित अपने ‘आजादी मार्च’ के बारे में कहा कि सरकार ने पिछले महीने इस्लामाबाद में पार्टी के ‘आजादी मार्च’ के बाद पीटीआइ के सदस्यों के खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज की है।
उधर राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक काफी समय से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं।
पिछले दिनों पाकिस्तान के गृहमंत्री ने खुद बताया था कि इमरान खान को दो जून को तीन सप्ताह की ट्रांजिट जमानत दी गई थी। 23 तारीख को उनकी जमानत समाप्त हो रही है, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि इमरान पर दंगा, देशद्रोह, अराजकता फैलाने के मामलों में दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। दरअसल, पिछले महीने इमरान खान द्वारा निकाले गए आजादी मार्च के दौरान पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर, कराची व इस्लामाबाद आदि जगहों पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प हुई थी।