अफगानिस्तान में तालिबान के शासन में अफगानी जनता दहशत में जी रही है। ना अपनी मर्ज़ी से उन्हें जीने की आज़ादी है, ना ही कानून पहले जैसे हैं। इन सबके बीच भी राम भक्तों की तक़ात कम नहीं होती। बता दें कि अफगानिस्तान की एक राम भक्त ने पीएम मोदी को अफगानिस्तान से जल भेजा है। एक अफगानी लड़की ने पीएम मोदी को काबुल नदी का जल रामलल्ला के ऊपर चढ़ाने के लिए भेजा।
पीएम मोदी से किया था रामलल्ला के जलाभिषेक का अनुरोध
दरअसल सीएम योगी आज अयोध्या जाएंगे। सीएम योगी अयोध्या राम लला को चढ़ाने के लिए अफगानिस्तान से आया काबुल नदी का जल भी साथ ले जाएंगे। सीएम वहां भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। सीएम योगी काबुल नदी के जल में गंगा जल में मिलाकर राम लला का जलाभिषेक करेंगे।
सीएम योगी आज पहुंचेंगे अयोध्या
इसके बाद सीएम योगी 3 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारिओं का जाएज़ा लेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ अपने त्योहार को मनाया जा सकता है। दीपोत्सव के माध्यम से हम एक तरफ गायों की रक्षा कर सकेंगे तो दूसरी तरफ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए अपना त्योहार भी धूमधाम से मना सकेंगे। इस बार एक अच्छा संयोग बन रहा है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा तो दूसरी तरफ पवित्र गाय के गोबर से प्रदेश में दीपोत्सव मनाया जायेगा।’
Also Read-राकेश टिकैत ने दी सरकार को चुनौती, बोले-‘कर के जाएंगे कृषि कानूनों का अंतिम संस्कार’