नई दिल्ली। अभी रमजान का महीना चल रहा है और इसके बाद ईद मनाई जाएगी। इसके मद्देनजर बीजेपी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए “सौगात ए मोदी” कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” दी जा रही है, जिसमें खाने-पीने की चीजें और कपड़े हैं।
“सौगात-ए-मोदी” किट में क्या-क्या है?
“सौगात-ए-मोदी” के तहत केंद्र सरकार की पहल है कि ईद के मौके पर सभी के घरों में जश्न मने। “सौगात-ए-मोदी” किट के जरिए गरीब मुसलमानों को जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है। जैसे-
सेवइयां
खजूर
ड्राई फ्रूट्स
चीनी
बेसन
घी
महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा
पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामे का कपड़ा