नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। बीते कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में तेजी से इज़ाफा देखने को मिल रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा और आम जनता की चिंता बढ़ गई है। 22 अप्रैल 2025 को जहां देश में केवल 257 एक्टिव केस थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 4,026 तक पहुंच चुकी है। केरल इस वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जबकि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 3 जून 2025 को सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार के पार पहुंच चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि अब तक कुल 37 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण जा चुकी है।
राज्यवार कोरोना की स्थिति
केरल – 1416 एक्टिव केस
महाराष्ट्र – 494 केस
गुजरात – 397 केस
दिल्ली – 393 केस
पश्चिम बंगाल – 372 केस
कर्नाटक – 311 केस
तमिलनाडु – 215 केस
उत्तर प्रदेश – 138 केस
राजस्थान – 75 केस
बिहार व झारखंड – 11-11 केस
मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र (10) में हुई हैं। इसके बाद केरल में 9, दिल्ली और कर्नाटक में 4-4, तमिलनाडु में 3, उत्तर प्रदेश में 2 जबकि पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में 1-1 व्यक्ति की जान गई है।
नए वैरिएंट से सतर्कता जरूरी
कोविड के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के पीछे नए वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल के अनुसार, देश में चार नए वैरिएंट – LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 की पहचान की गई है, जो मुख्यतः दक्षिण और पश्चिम भारत में पाए गए हैं। अन्य क्षेत्रों से भी नमूनों की सीक्वेंसिंग की जा रही है।
सरकार ने अस्पतालों को किया अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाइयों, ICU बेड और वेंटिलेटर जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जनता से अपील: सतर्क रहें, घबराएं नहीं
हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक स्थिति फिलहाल गंभीर नहीं है, फिर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें।