नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हमलावरसना यूसुफ घर में दाखिल हुआ और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर फरार हो गया। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि हमलावर अकेला था और उसके साथ और भी लोग थे। हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है और न ही हत्या की वजह सामने आई है। सना यूसुफ एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार थीं जिनकी लाखों फैन फॉलोइंग थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सना को एक अज्ञात व्यक्ति ने बहुत करीब से गोली मारी है। हमलावर मेहमान बनकर घर में दाखिल हुआ था और कांड को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से भाग गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना से ठीक पहले सना ने अपने घर के बाहर संदिग्ध शूटर के साथ थोड़ी देर बातचीत की थी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध ने घर में प्रवेश किया, कई गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से भाग गया। सना को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ले जाया गया। अधिकारियों ने हत्या की पूरी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी नहीं की है. जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर मृतका सना को जानता था।
किस मकसद से की गई हत्या?
हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक क्लियर हुआ है, लेकिन अधिकारी कई पहलुओं पर जांच कर रहे हैं जिनमें पर्सनल डिस्प्यूट, सामाजिक तनाव या संभावित सम्मान से जुड़ा अपराध शामिल है। मकसद के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.