नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,504 मामले सामने आए।
इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल 10,34,04,69 मामले हो गए हैं।
कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 243,953 के साथ ही दूसरे दिन 250,000 अंक से नीचे रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 19,557 रोगियों को ठीक किया गया है या डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 38 दिनों से दर्ज दैनिक मामलों की तुलना में रोजाना ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक है।
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) वीजी सोमानी ने रविवार को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 वैक्सीन, कोविल्ड और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी। इसके साथ ही देश में लगभग 10 दिनों के अंदर कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ सरकार के टीकाकरण अभियान के लिए रास्ता साफ हो गया है।
इ