नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और तेज कर दी है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए। इस वजह से भारत और पाकिस्तान की सेनाएं भी आमने-सामने आ गईं, लेकिन भारत इसके लिए तैयार था। अब पाकिस्तान के साथ सीजफायर होने के बाद भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा तंत्र और मजबूत करने में जुट गई हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में नए मल्टी एजेंसी सेंटर का उद्घाटन किया। मल्टी एजेंसी सेंटर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देते हैं।
अमित शाह ने नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पीएम मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, सूचना एजेंसियों की सटीक सूचना और हमारी तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का अद्वितीय प्रतीक है। मल्टी एजेंसी सेंटर एक साझा आतंकवाद-रोधी ग्रिड है, जो भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यह इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के तहत काम करता है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।