नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। लक्सन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी-लक्सन वार्ता से पहले, दोनों देशों ने एक व्यापक और पारस्परिक रूप से हितकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत को न्यूजीलैंड की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के लिए ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ देश बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत न्यूजीलैंड के लोगों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक अवसर प्रदान करता है। इसीलिए मैं यहां आया हूं और मैं अपने साथ व्यापार और समुदाय के नेताओं का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल लेकर आया हूं।’’ यात्रा से कुछ दिन पहले, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारत के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी के लिए प्रयास करेंगे और द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीके तलाश करेंगे।
प्रधानमंत्री के रूप में लक्सन अपनी पहली भारत यात्रा पर 16 से 20 मार्च तक भारत आये हैं। लक्सन ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं एक अधिक व्यापक आर्थिक साझेदारी करना चाहता हूं और यह देखना चाहता हूं कि हम इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि हम भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में बड़ा बदलाव लाएंगे।