ममता बनर्जी के चुनाव सलाहकार प्रशांत किशोर ने एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘लोगों को यह विश्वास करने के जाल में नहीं फंसना चाहिए कि मोदी को बाहर कर दिया जाएगा।’
प्रशांत किशोर ने कहा,’भाजपा कहीं नहीं जा रही है।’
यह राजनीतिक रणनीतिकार और ममता बनर्जी के चुनाव सलाहकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को गोवा में चुनिंदा दर्शकों के सामने कहा,’कोई गलती न करें कि भाजपा यहां रहने के लिए नहीं है। और राहुल गांधी इसे समझने में विफल हैं।’
दिलचस्प बात यह है कि किशोर बनर्जी की पहली 3 दिवसीय गोवा यात्रा से एक दिन पहले ही बोल रहे थे, ताकि तृणमूल कांग्रेस की अगले साल होने वाले राज्य के आगामी चुनावों में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की महत्वाकांक्षा को बल मिल सके।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी। यह जीत सकता है, या यह हार सकता है। जैसे पहले 40 साल कांग्रेस के लिए था, भाजपा कहीं नहीं जा रही है। एक बार जब कोई पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 30 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर लेती है, तो वह पार्टी जल्दी नहीं जाएगी।’
‘पार्टी यहां रहने के लिए है’-प्रशांत
आगे उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह विश्वास करने के जाल में नहीं फंसना चाहिए कि मोदी को बाहर कर दिया जाएगा क्योंकि कुछ वर्ग उनसे नाराज हैं। हो सकता है कि उन्हें बाहर कर दिया जाए, लेकिन पार्टी यहां रहने के लिए है और इसके खिलाफ कई दशकों तक संघर्ष करना होगा।’