नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी द्वारा शेयर किया गया कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और शेयर किया जा रहा है।
इसे देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं, जिसमें मनुष्य को कुत्ते से सिखने की बात भी कही गई है। 12 सेकंड के इस वीडियो में एक कुत्ता पानी पीते हुए नजर आ रहा है।
खास बात यह है कि कुत्ता पानी पीने के बाद खुद ही नल की टोंटी को बंद कर देता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक प्यासा कुत्ता नल के पास जाता है और अपने मुंह से टोंटी को घुमाकर उसे चालू कर देता है।
पानी पीने के बाद कुत्ता टोंटी को बंद भी कर देता है। कुत्ता नल को दो बार चालू और बंद करता है, और वहां से चला जाता है। इस तरह वह पानी को बर्बाद न करने की सीख दे जाता है।
IPS अधिकारी ने ट्वीट किया वीडियो
आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने यह वीडियो ट्वीट किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बूंद-बूंद कीमती है… डॉगी को समझ आ गया, हम इंसान कब समझेंगे?”
बूँद-बूँद कीमती है…
डॉगी को समझ आ गया, हम इंसान कब समझेंगे? pic.twitter.com/wMoY7QGAnS— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 7, 2022
कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त
एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कभी-कभी इंसान इंसान को उतना नहीं सिखा पाता जितना एक जानवर इंसान को सिखाता है।” इससे यह बात भी सामने आती है कि ‘एक कुत्ता एक आदमी का सबसे अच्छा दोस्त है।’
वहीं, कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि कुत्ता नल से पानी क्यों पी रहा था, जबकि उसके ठीक नीचे पानी से भरी बाल्टी रखी थी।