बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है, वहीं मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए और दो जवान घायल है।
बता दें कि जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना बीजापुर के फरसेगढ़ इलाके में हुई। लेकिन इस अभी भी इस मुठभेड़ की सही लोकेशन पता नहीं चली है। वहीं इस दौरान नक्सलियों और एसटीएफ, डीआरज के जवानों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी नक्सलियों की फरसेगढ़ में एक्टिव है। इस बीच मौके से जवानों ने ऑटोमैटिक हथियार बरामद किया है।
इससे पहले पांच फरवरी को दंतेवाड़ा जिले में पांच महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर पांच महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी (30), आयते मुचाकी (38), शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम (28), हुंगी सोड़ी (29), हिड़मे मरकाम (30) और जोगी सोड़ी (35) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।