भोजपुर। बिहार के आरा के तनिष्क ज्वेलरी के शो रूम में बदमाशों ने सोमवार को बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश यहाँ से करीब आठ करोड़ रु के जेवर लूटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आरा के नगर थाना के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है और गार्ड का बंदूक भी साथ ले गए। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी है।
सुबह 10 बजे 7 बदमाश अचानक से शोरूम में जबरन घुस आए। बदमाशों को देखते ही वहां मौजूद लोग और सेल्समैन डर गए। बदमाश शोरूम में मौजूद लोगों को बंदूक से डारते हुए एक कोने पर लेकर चले गए। साथ ही शोरूम के सुरक्षकर्मी से उनके हथियार भी छीन लिए और सुरक्षकर्मी को घुटनों के बल बैठा दिया। उसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने लगभग 8 करोड़ के गहनों की चोरी की है। बदमाशों के फरार होने के बाद तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है। शोरूम को मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग गए। यहां तक की सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी ये बदमाश अपने साथ ले गए।