पटना। बिहार में जनसुराज यात्रा लेकर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) नई राजनीतिक व्यवस्था खड़ी करने के नाम पर राजद, जदयू, कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
बिहार: 554वें प्रकाश पर्व की सभी तैयारियां पूरी, बड़ी संख्या में आए हैं श्रद्धालु
इसी क्रम में चंपारण में प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर बड़ा सियासी निशाना साधा है। पीके ने राष्ट्रीय जनता दल के बेस MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण को भड़काने की कोशिश की है।
पीके ने कहा है कि बिहार में Y समीकरण का नेता डिप्टी सीएम हैं तो M समीकरण के किसी नेता को डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया गया? पिछली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे तो बीजेपी के दो विधायक उप-मुख्यमंत्री बने थे। आरजेडी भी अपने दल से दो उप-मुख्यमंत्री बना सकती है।
मुस्लिम समाज के एक इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि आपको एक दल ने बंधुआ मजदूर बना लिया है। आपको केवल वोट बैंक समझा जाता है। पीके ने कहा कि यह समाज अपने बच्चों के भविष्य की चिंता भी नहीं करता। डरा कर सिर्फ उनसे वोट लिया जा रहा है। उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहा। एक अन्य जगह संबोधन के दौरान पीके ने लालू के पुराने जंगल राज की भी याद दिलाई।
वैसे तो, पीके सभी दलों के खिलाफ बयान दे रहे हैं लेकिन, मूल रूप से उनके निशाने पर महागठबंधन के आरजेडी और जदयू ही हैं। राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इस पार्टी के मूल रूप से दो समर्थक हैं। एक M और दूसरा Y तो किसी मुस्लिम नेता को डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया गया?
PK, PK bihar, PK news, PK jan suraj yatra,