रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लोगों को लाकर राज्य में प्रचार कराने का आरोप लगाया है।
जेएमएम नेता ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने व्हिस्पर कैंपेन के लिए यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा के लोगों का इस्तेमाल कर रही है। ये बाहरी लोग चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं और हमारे मतदाताओं के बीच झूठी बातें फैलाकर उनके अंदर डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे कैंपेन के खिलाफ डटकर लड़े और उनकी कोशिशों को नाकाम कर दें। हेमंत सोरेन में बीजेपी पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। JMM ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी एक वीडियो साझा किया है।
रविवार को हेमंत सोरेन में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है। हमने अपनी योजनाओं का लाभ हर जाति-हर वर्ग को दिया। कभी किसी में भेदभाव नहीं किया और न कभी कोई भेदभाव करेंगे. हमारे राज्य में मांईयां योजना का लाभ हर वर्ग की महिला को मिल रहा है।