भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट के उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत यहां चुनाव हार गए हैं। रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार 228 वोटों से करारी शिकस्त दी है। वहीं विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, कि यह बात सही है कि वह कांग्रेस की सीट थी। आजादी के बाद से केवल एक ही बार हमारी भाजपा वहां जीती है। हम आने वाले समय में जीत के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे। साथ ही हार की समीक्षा भी करेंगे। बता दें कि रामनिवास रावत कद्दावर नेता रहे हैं, जो 6 बार विजयपुर सीट से विधायक रह चुके हैं। लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार 228 वोटों से करारी शिकस्त दी है। रामनिवास रावत की हार भाजपा के लिए एक तरफ जहां बड़ा झटका है तो वहीं कांग्रेस के लिए एक संजीवनी के तौर पर मानी जा रही है।
कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए 50 करोड़ रुपये बांटने के बाद भी भाजपा विजयपुर हार गई। पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विजयपुर की जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने हर तरह की यातनाएं झेलीं। उन्होंने पुलिस की लाठीचार्ज और मुकदमे झेले फिर भी वे डटे रहे।’