पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. विभिन्न विभागों से जुड़े हुए कुल 33 एजेंडों पर इस बैठक में मुहर लगी. गृह, विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य कई विभागों से जुड़े मामले को हरी झंडी मिली है. मंडल कारा, अरवल के निर्माण के लिए 38 करोड़ से अधिक की राशि को स्वीकृति दी गयी.
अरवल मंडल कारा समेत अन्य परियोजनाओं से जुड़े एजेंडे
अरवल मंडल कारा के निर्माण के लिए 38 करोड़ 31 लाख 21 हजार की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. वहीं दोन शाखा नहर के पुनस्थापन कार्य के लिए 7640.95 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) नियमावली 2024 को हरी झंडी दी गयी. कैमूर जिले के करमचट इको-टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के विकास के लिए 49 करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी दी गयी.
पथ निर्माण विभाग के एजेंडे..
सहरसा में मत्सयगंधा झील और उसके पास पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए 98 करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी दी गयी. वहीं पथ निर्माण विभाग के द्वारा हिलसा पथ प्रमंडल में हिलसा-नूरसराय पथ के चौड़ीकरण और मजबूती कार्य के लिए 139 करोड़ से अधिक की राशि को मंजूरी मिली है. मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों से जुड़े एजेंडों के अलावे भी कई एजेंडों पर मुहर लगी है. कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी.