बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबाओं ने एनकाउंटर में एक करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। मृतक नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर का सदस्य था, जिसकी पहचान थेंटू लक्ष्मी उर्फ नरसिम्हा उर्फ गौतम के रूप में हुई है। नक्सली तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य में वॉन्टेड था।
बता दें कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। पिछले कुछ महीनों में कई नक्सलियों के एनकाउंटर हुए हैं। वहीं, बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर चुके हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है। इनमें केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बांदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य पप्पा राव का भी नाम शामिल है।
सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त बल को अभियान के लिए क्षेत्र में भेजा गया था। इस दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी चालू हो गई. मुठभेड़ में इनामी नक्सली थेंटू लक्ष्मी ढेर हो गया। सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।