भोपाल। मध्य प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार से छह दिनी विदेश दौरे पर रहेंगे। भोपाल समेत आसपास के उद्योगपतियों का समूह उन्हें दही-मिश्री खिलाकर रवाना करेगा। वे शाम को भोपाल से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। सोमवार को लंदन पहुंचेंगे।
25-30 नवंबर तक यूके-जर्मनी के दौरे पर
25 से 30 नवंबर तक सीएम मोहन यादव यूके और जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। वे यहां अलग-अलग शहरों में उद्योगपतियों के साथ ही उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और एमपी में निवेश पर बात करेंगे।
लेंगे सुझाव
सीएम शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद कर विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश लाने के लिए सुझाव लेंगे। सीएम यूके के 120 और जर्मनी के करीब 80 दिग्गजों से संवाद करेंगे।