मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टीम के साथ 6 दिनी विदेश दौरे के पहले चरण में रविवार को लंदन पहुंच गए। वे एमप में विदेशी निवेश लाने के प्रयासों का सोमवार से श्रीगणेश करेंगे। शुरुआत ब्रिटिश संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर करेंगे। फिर प्रवासी भारतीयों व फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ निवेश पर मंथन करेंगे। मुंबई में सीएम से महाराष्ट्र कैडर के ‘दसवीं फेल’ फेम आइपीएस मुरैना निवासी मनोज शर्मा (आइजी) व पत्नी महाराष्ट्र पर्यटन निगम की एमडी श्रद्धा शर्मा ने मुलाकात की।
विदेश में पहला दिन ऐसा रहेगा
सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार) ब्रिटिश संसद में, ब्रिटिश सांसद बैरोनेस वर्मा स्वागत कर संसद भ्रमण कराएंगे। लंदन पार्लियामेंट्री स्क्वायर पर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन। मप्र शासन का दोपहर व रात्रि भोज। स्टेबल स्ट्रीट, लंदन स्थित किंग्स क्रॉस साइट का दौरा। फिक्की और किंग्स क्रॉस प्रबंधन के साथ मंथन। शाम 6 बजे प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी से चर्चा।