भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स को स्कूटी वितरित की। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2023 में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता को पुरस्कृत करना है।
7,900 मेधावियों को मिला पुरस्कार
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी उपस्थित थे, जहां चयनित छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी वितरित की गई। इस योजना के तहत राज्य भर के 7,900 मेधावी छात्राओं को अपनी पसंद की स्कूटी खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स पर कहा कि, सुनहरे भविष्य की राह सुगम हो, संसाधनों का अभाव बाधा न बने। आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को ‘स्कूटी वितरण कार्यक्रम’ का दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया एवं 10 विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबी देकर बधाई दी।
हर बच्चा शिक्षित हो; शिक्षा में समय, दूरियां एवं आवागमन के साधन का अभाव बाधा न बने और स्वर्णिम भविष्य की राह सुगम हो; इस संकल्प पूर्ति के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। प्यारे विद्यार्थियों! आप खूब पढ़ें और विकसित मध्यप्रदेश गढ़ें; आप सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।