भोपाल। जापान दौरे से लौटे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के होनहार छात्रों को खुशखबरी सुनाई. उन्होंने 12वीं के टॉपर छात्रों को जल्द लैपटॉप की राशि देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि फर्स्ट क्लास पास होने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री की घोषणा से छात्रों में खुशी का माहौल है. बता दें कि मुख्यमंत्री चार दिवसीय जापान दौरे पर गए थे. शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार किया.
रविवार शाम दिल्ली से भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सबसे पहले मेधावी छात्रों को खुशखबरी दी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए लगातार काम कर रही है. संतोष है कि हमने पुरानी योजनाओं का मूल स्वरूप नहीं बदला. इसी सिलसिले में जल्द छात्रों को लैपटॉप की राशि और छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को सरकार मुफ्त स्कूटी देगी.’
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है. प्रदेश में योजना की शुरुआत शिवराज सरकार के शासनकाल में हुई थी. पिछले साल टॉपर छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिल पाई थी. विपक्ष ने मुद्दे पर सरकार को घेरा था. बताया जाता है कि प्रदेश में लगभग 90 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में 75 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे. ऐसे में मेधावी छात्रों को सरकार की तरफ से लैपटॉप या लैपटॉप की राशि और स्कूटी मिलने का इंतजार है.
लैपटॉप की राशि और स्कूटी मिलेगी
इससे पहले मुख्यमंत्री के एक बयान से बवाल मच गया था. लैपटॉप और स्कूटी के सवाल पर उन्होंने कहा था कि कई योजनाएं एक निश्चित समय के लिए होती हैं. मुख्यमंत्री के बयान से माना जा रहा था कि सरकार ने छात्रों की योजना को बंद कर दिया है. विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री मोहन यादव एक-एक कर शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं को बंद कर रहे हैं.