भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के टॉपर्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. पिछली साल जो छात्र 12वीं में टॉपर्स की लिस्ट में रहें हैं, उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से लैपटॉप खरीदने के 25-25000 रुपये दिए जाएंगे. यह धन राशि सीएम मोहन यादव द्वारा छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
दरअसल, हाल ही में एमपी सरकार ने मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत मेधावी छात्रों को ई-स्कूटी बांटी थी. वहीं, अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है. 12वीं बोर्ड के टॉर्पस के खाते में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव लैपटाप खरीदने के लिए पैसे भेजेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन आज यानी 21 फरवरी को भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाले 89 हजार 710 होनहार छात्रों को 25000 रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. यह धनराशि बैंक खातों में डाली जाएगी. जिन छात्रों को लैपटाप की राशि वितरित की जाएगी वे वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं