करीला। मध्य प्रदश के सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक हो गई. वो अशोक नगर, करीला मेला में पहुंचे थे, उस दौरान मुख्यमंत्री जिस सीढ़ी से गुजरे वो टूट गई. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. कुछ सेकेंड के अंतराल के चलते हादसा होते होते टल गया. पुलिस ने आनन फानन में सीएम को वहां से सुरक्षित निकाला.
सीएम मोहन यादव आयोजन स्थल पहुंचने के बाद एक छत नुमा स्थान की सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी भरभरा कर टूट गई। गनीमत रही कि, सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिसके चलते उन्हें आसपास खड़े लोगों ने थामने हुए नीचे उतार लिया, वरना मुख्यमंत्री हादसे का शिकार होकर चोटिल भी हो सकते थे। कुछ सेकेंड के अंतराल से सीढ़ी से छलांग लगाने के चलते हादसा होते-होते टल गया।