हरियाणा। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने 76वें गणतंत्र की प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इस वर्ष को ‘संविधान गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का अवसर दिया है.
मीडिया से बातचीत में नायब सिंह सैनी ने कहा, ”उन सभी महानुभावों जिन्होंने इस संविधान में अपनी भूमिका अदा की है. ऐसे सब लोगों को याद करने का वक्त है. पीएम मोदी का जो विजन है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. उन महापुरिषों के सपनों का भारत बनाना है जिन्होंने भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए बलिदान दिया था. उस लक्ष्य की ओर गति से देश आगे बढ़ रहा है. हमें इस बात का गर्व है।
कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी
गणतंत्र दिवस की परेड में राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी भी निकली, यह झांकी ‘समृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास’ की थीम पर आधारित थी. कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था. उनके उस विराट स्वरूप को इसमें दिखाया गया. झांकी के मध्य में सूरजकुंड मेला पर आधारित कलाकृतियां दिखीं जबकि आखिरी में ओलिंपिक में हरियाणा के योगदान को दर्शाया गया था. यह झांकी सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई थी.
सीएम सैनी ने रेवाड़ी में मनाया गणतंत्र दिवस
उधर, रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रद्धालुओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाई. यह बस रेवाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना की गई. साथ ही इस अवसर पर रेवाड़ी के लोगों के लिए सिटी बस सेवा (इलेक्ट्रिक बस) की भी शुरुआत की गई.