पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 जनवरी 2025 को पटना के होटल ताज में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का उद्घाटन किया। इस आयोजन ने खेल क्षेत्र में बिहार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को सम्मानित कर खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने का काम किया।
कार्यक्रम की शुरुआत खेल विभाग द्वारा राज्य में खेलों के विकास और खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर आधारित वृतचित्र प्रस्तुत करके की गई। मुख्यमंत्री ने इसे सराहते हुए कहा कि बिहार में खेल प्रतिभाओं को पहचान देने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
कॉन्क्लेव में देश-विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को शाल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी सफलता नई पीढ़ी को खेलों के प्रति उत्साहित करेगी।