पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत शनिवार को भागलपुर आ रहे हैं. सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर भागलपुर हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर लैंड करेगा. जहां से सीएम सड़क मार्ग के जरिए अलग-अलग जगहों पर जाएंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम के आगमन को लेकर भागलपुर में सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती है. सीएम शनिवार को 1234 करोड़ रुपये की 141 योजनाओं की सौगात देंगे.
भागलपुर में सीएम के लिए विशेष सुरक्षा की तैयारी
सीएम के आगमन से एक दिन पहले शुक्रवार को पटना से एक स्पेशल सुरक्षा टीम भागलपुर पहुंच गयी थी. भागलपुर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस टीम ने बैठक की. सीएम की सुरक्षा को लेकर प्रोटोकॉल को लेकर विशेष बिंदुओं पर दिशा-निर्देश भी दिए. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर थाना और पुलिस केंद्र के पदाधिकारियों और बलों सहित 700 से अधिक बलों की तैनाती की गयी है