हरियाणा। महाराष्ट्र में महायुति सत्ता में आ गई है। बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने इस बार के चुनाव में कमाल की जीत हासिल की है। इसके चलते एमवीए पूरी तरह से पिछड़ गया है। महाराष्ट्र की जीत का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। हरियाणा भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी की जीत का जश्न मनाया है।
नायब सिंह सैनी ने ऐसे मनाया जश्न
दरअसल बीजेपी ने हरियाणा का फॉर्मुला महाराष्ट्र चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया, जिसका फायदा उन्हें मिला भी। महायुति की जीत का जश्न मनाते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- भाजपा-महायुति आहे…एक है तो सेफ हैं। नायब सिंह ने मराठी में इस लाइन को लिखकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं, हरियाणा के बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां मंगवाकर जीत को सेलिब्रेट किया जाने वाला है। बीजेपी इस वक्त हरियाणा में जीत का माहौल बनाए रखना चाहती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि 2 महीने के अंदर राज्य में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं।