उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 404 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 5,79,071 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 97.07 प्रतिशत है।
ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,28,073 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,62,14,905 सैम्पल की जांच की गई है।
प्रदेश में कुल 317 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कल 22,643 डॉक्टर/स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई तथा शेष स्वास्थ्य कर्मियों को 22 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी।प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,83,141 क्षेत्रों में 5,07,218 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,88,971 घरों की 15,20,60,964 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।