उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 506 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 539 है। मौजूदा वक्त में सक्रिय मामलों की संख्या 10,080 है।
साल 2027 तक 07 नई इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में लाएगी किया मोटर्स
ACS चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना से अभी तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़कर 5,76,519 हो गई है। कोविड संक्रमितों में से अब तक 8,543 लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है कि कोविड-19 का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। हाथों को साबुन-पानी से धोते रहें। मास्क पहनने के साथ-साथ दूसरों से दो गज की दूरी बनाए रखें।16 जनवरी से प्रदेश में 311 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ होगा। जल्द ही इस संख्या को बढ़ाया जाएगा। वैक्सीन कई जनपदों में पहुंच चुकी है, कुछ जगहों पर आज शाम तक पहुंच जाएगी।